वैक्सीनेशन से पहले और बाद भी किन बातों का रखना होगा खास ख्याल, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

नई दिल्ली: देश में हर जगह कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में कोविड को मात देने के लिए वैक्सीन का डोज ही रामबाण इलाज है। भारत में तेजी से हर राज्य, हर जिले और हर ग्राम में टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में वैक्सीन लगवाते समय हमको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होगा। अगर आप वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आपको खानपान का भी विशेष ख्याल रखना होगा। इसके साथ ही कई प्रकार की सावधानियां भी बरतनी होंगी।इन्हीं बातों को जहन में रखते हुए न्यूज 24 लेकर आया है आप सभी के लिए खास प्रोग्राम ‘कोरोना से रिकवर फिर किसका डर’, जहां आपको एक्सपर्ट CMD डॉ डीके गुप्ता द्वारा बताया जाएगा वैक्सीन लगवाने से पहले और लगवाने के बाद किन बातों का रखना होगा खास ख्याल।गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में अब तक लगभग 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए चीन को 119 दिनों का समय लगा जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here