पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है

दुनिया भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के तौर पर किया जाता है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। आज पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए व्हाट्सएप को उपयोग में लाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप समय समय पर ऐसे फोनों की लिस्ट जारी करता रहता है, जिनमें वो अपनी सेवाओं को बंद करने वाला है। इस कारण इन फोन्स में व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग यूजर्स नहीं कर पाते हैं। इसी कड़ी में साल 2022 में भी व्हाट्सएप ने उन फोन्स की लिस्ट को जारी किया है, जिनमें वो अपनी सेवाओं को बंद करने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन फोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इनमें आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप के मुताबिक अगर आप एंड्रॉयड ओएस 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे नीचे का कोई वर्जन उपयोग कर रहे हैं, तो इस स्थिति में आप अपने फोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

वहीं अगर आपके आईफोन में ios 9 या उससे पुराने वर्जन का सॉफ्टवेयर है, तो उसमें भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको जल्द से जल्द लेटेस्ट अपडेट में आ जाना चाहिए या फिर अपने पुराने फोन को जल्द से जल्द बदल लें।विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर

इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

  • एचटीसी डिजायर 500
  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 2
  • सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी
  • सोनी एक्सपीरिया एम
  • सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
  • एलजी लूसिड 2
  • एलजी ऑप्टिमस एफ7
  • एलजी ऑप्टिमस एल3 2
  • एलजी ऑप्टिमस एल5
  • एलजी ऑप्टिमस एल3
  • एलजी ऑप्टिमस एल7
  • एलजी ऑप्टिमस एफ6
  • एलजी इनैक्ट
  • एलजी ऑप्टिमस एल4, डुअल
  • एलजी ऑप्टिमस एफ 3
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • हुआवे एसेंड जी740
  • लेनोवो ए820
  • हुआवे एसेंड डी2
  • हुआवे एसेंड मेट
  • सैमसंग गैलेक्सी कोर
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 2 
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • जियोफोन, जियोफोन 2
  • आईफोन एसई 16,32 64 जीबी
  • आईफोन 6एस 16, 32, 64 और 128 जीबी
  • आईफोन 6एस प्लस 16, 32, 64 और 128 जीबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here