कब बनेगी कमेटी,कब मिलेंगे समान अधिकार:प्रसिद्ध वीरेंद्र पहलवान

पद्मश्री मूक बधिर पहलवान वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपने जैसे राज्य के बधिर खिलाड़ियों को पैरा-एथलीट के रूप में मान्यता देने की अपनी मांग दोहराई थी। इसके जवाब में हरियाणा के डायरेक्टर स्पोटर्स पंकज नैन ने ट्वीट किया कि वीरेंद्र को पहले ही हरियाणा सरकार द्वारा इनाम के रूप में 1.20 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। वह पहले से ही राज्य के खेल विभाग में काम कर रहे हैं। उन्हें पैरालिंपियन के बराबर ग्रुप बी पोस्ट की पेशकश की गई थी, जिसे लेने से उन्होंने मना कर दिया।

शनिवार को गूंगा पहलवान के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सिंह ने ट्वीट किया था कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी क्या मैं पाकिस्तान से हूं कब बनेगी कमेटी, कब मिलेंगे समान अधिकार। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था प्रधानमंत्री जी, जब मैं आपसे मिला, आपने ही कहा था हम आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, अब आप ही देख लो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here