भारत की पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें कोरोनावायरस से निपटने को बने महत्वपूर्ण पैनल में पद दिया गया है. प्रीति सुदन को महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया से जुड़े पैनल का सदस्य बनाया गया है.
भारत की तरफ से पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले का नाम दिया गया था. लेकिन पैनल ने प्रीति सुदन का नाम फाइनल किया. दरअसल, पैनल खुद से किसी को भी चुनने के लिए स्वतंत्र था. इस पैनल की प्रमुख न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलन क्लार्क और लाइबेरिया की पूर्व राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ हैं.