अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं. उनके भाषण पर पूरी दुनिया की नजर है. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि अमेरिका इज बैक. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के प्राइड की वापसी हुई है. विश्वास की वापसी हुई है. हमने चुनाव में शानदार जीत हासिल की. हमने सभी स्विंग स्टेट में जीत दर्ज की.
ट्रंप ने कहा कि सत्ता में आने के बाद मैंने कई आदेशों पर साइन किया. मैंने 6 हफ्तों में 400 से ज्यादा फैसले लिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. ये बड़े सपने देखने का समय है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने WHO से बाहर आने का फैसला लिया. मैंने अपने पहले कार्यकाल में कई रूल्स और रेगुलेशन बनाए थे और इस बार भी मैं वैसा ही कर रहा हूं. अमेरिका में फ्री स्पीच की वापसी हुई है. मैंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने से जुड़े एक आदेश पर साइन किया है.’
ट्रंप ने कहा कि नौकरियों में लोगों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साघते हुए कहा कि उनकी सरकार में अंडे की कीमत आसमान छू रही थी. लेकिन हम महंगाई पर काबू पा रहे हैं. हम पॉवर प्लांट बना रहे हैं. हमारा फोकस इसी पर है. हमारी सरकार अलास्का में गैस पाइपलाइन पर भी काम कर रही है. टैक्सपेयर्स का पैसा बचाने के लिए हमने DOGE का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी मैंने एलन मस्क को दी है और वो यहां पर मौजूद हैं.
2 अप्रैल से टैरिफ चार्ज
डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स कट की घोषणा की. ट्रंप ने साथ ही कहा कि चीन, भारत, ब्राजील जैसे देश हमसे टैरिफ चार्ज करते हैं. ये अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी देश हमसे टैरिफ चार्ज करेंगे हम भी उनसे चार्ज करेंगे. ये 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को फिर से अमीर बनाना है.
अपने संबोधन में ट्रंप ने पुलिस वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पुलिसकर्मी की हत्या करने पर मौत की सजा दी जाएगा. ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे. यूक्रेन की रक्षा के लिए हमने पैसे खर्च किए. हम शांति के लिए काम करते रहेंगे. ट्रंप ने कहा कि जंग में आम लोगों मारे जाते हैं.
इन लोगों को निमंत्रण
अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद ट्रंप मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं. इस अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक दमकलकर्मी का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी शिक्षक समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है.
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक दमकलकर्मी के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी शिक्षक और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग छात्रा के परिजन को आमंत्रित किया है. ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं.