विंबलडन: कार्लोस अलकराज फिर बने चैंपियन, लगातार दूसरी बार जोकोविच को फाइनल में हराया

स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने लगातार दूसरे साल विंबलडन का खिताब जीत लिया. 21 साल के अलकराज ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में 7 बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. अलकराज पिछले साल के फाइनल को रिपीट करते हुए एक बार फिर जोकोविच को ही फाइनल में मात दी और उन्हें 8वीं बार विंबलडन जीतने से रोक दिया. अलकराज ने इस साल ये लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता है. पिछले महीने ही उन्होंने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

37 साल के नोवाक जोकोविच के लिए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना एक वक्त दूर की कौड़ी थी. 3 जून को फ्रेंच ओपन के दौरान उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से रिटायर होकर बाहर हो गए थे. फिर 5 जून को उन्हें अपने इस घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी. ऐसे में खुद जोकोविच को उम्मीद नहीं थी कि वो इस टूर्नामेंट में कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे, फाइनल खेलना तो दूर की बात थी. फिर भी उन्होंने ये कमाल दिखाया और 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब आ गए थे.

पहले गेम से ही हावी अलकराज

आखिरकार फिटनेस, उम्र और सबसे अहम- 21 साल के कार्लोस अलकराज की जबरदस्त फॉर्म, जोकोविच के इस रिकॉर्ड के आड़े आ गई. कहा जा सकता है कि मैच की तस्वीर पहले गेम से ही साफ दिखने लगी थी, जब कांटे की टक्कर में स्पेनिश खिलाड़ी ने जोकोविच की सर्विस ब्रेक की. पहले ही गेम में 7 बार ड्यूस हुआ, जबकि 5 बार ब्रेक पॉइंट की स्थिति बनी. इसके बाद तो अलकराज ने जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया और 6-2 से सेट जीत लिया.अगले सेट में भी यही कहानी देखने को मिली और इस बार भी युवा खिलाड़ी की ऊर्जा का जोकोविच के पास कोई जवाब नहीं था. इस बार भी कार्लोस अलकराज ने 6-2 से ही सेट अपने नाम कर लिया.

टाई-ब्रेक में हराया

फिर बारी आई तीसरे सेट की, जिसमें जोकोविच के पास वापसी कर मैच को चौथे सेट तक ले जाने का मौका था. इस सेट में सबसे कड़ी टक्कर दिखी और जोकोविच ने अपने पुराने अंदाज में अलकराज को मुश्किल में डाला. एक वक्त अलकराज 5-4 से आगे चल रहे थे और चैंपियनशिप से सिर्फ 1 पॉइंट दूर थे लेकिन जोकोविच ने लगातार 3 बार पॉइंट बचाकर गेम जीतते हुए मुकाबले को 5-5 की बराबरी पर ले आए. इसके बाद स्कोर 6-6 हुआ और फिर फैसला टाई-ब्रेक से हुआ, जहां अलकराज ने 7-4 से बाजी मारते हुए खिताब जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here