अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे

WhatsApp Business में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है। इस अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर का नाम quickly है जिसकी मदद से बिजनेस अकाउंट वाले किसी मैसेज का जवाब तुरंत दे सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक क्विक रिप्लाई का शॉर्टकट फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के कुछ बीटा यूजर को मिल रहा है।  वैसे आपको बता दें कि Quick रिप्लाई का फीचर लंबे समय से व्हाट्सएप के बिजनेस एप में जिसे कीबोर्ड पर ‘/’ दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।

WABetaInfo ने व्हाट्सएप बिजनेस एप के इस नए फीचर की जानकारी दी है। नया शॉर्टकट बटन चैट शेयर एक्शन मीनू में मिलेगा। इस नए फीचर का अपडेट सभी के लिए कब जारी होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एक बटन के जरिए Quick Replies का फीचर व्हाट्सएप बिजनेस एप में 2019 से ही है। पहले इसे एप के लिए फिर बाद में इसे व्हाट्सएप वेब के लिए जारी किया गया।

इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट आई थी कि व्हाट्सएप इन-एप कैमरा इंटरफेस पर काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद कैमरा आइकन की जगह बदलेगी और इंटरफेस भी बदलेगा। कैमरा आइकन की डिजाइन भी बदलेगी। इसके अलावा एक नया अपडेट भी आ रहा है जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन मेंबर के मैसेज को भी सभी के लिए डिलीट कर पाएगा।

WhatsApp, Undo फीचर पर भी काम कर रहा है। अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे। नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप के 2.21.240.17 वर्जन पर भी हो रही है।नए अपडेट के बाद यूजर्स को “Undo” का विकल्प मिलेगा जो कि स्टेटस अपडेट करने के बाद दिखेगा, हालांकि अंडू का विकल्प स्टेटस अपडेट होने के कुछ सेकेंड बाद तक ही मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here