सहजनवां के एक युवक ने जम्मू में रहने वाली बहन की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है। आरोपी पति सेना में है और उसकी तैनाती जम्मू में है। शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने जम्मू पुलिस से पत्राचार कर पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट मांगी है, ताकि मौत की वजह पता चल सके।
सहजनवां के भीटीरावत, तीतनापार निवासी राजेश कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। राजेश का कहना है कि उनकी बहन का विवाह भटवल, सहजनवां में मई 2015 में हुई थी। बहन के पति को पिता की मौत के बाद अनुकम्पा के आधार पर सेना में नौकरी मिली है।
25 जनवरी को जम्मू से एक अधिकारी ने रात में फोन करके बताया कि उनकी बहन की 24 जनवरी को 11 बजे रात में आग से जलने से मौत हो गई है। वहां जाने पर पता चला कि जिस कमरे में आग लगने की बात कही गई, वहां पर न तो शॉर्ट सर्किट हुआ था और न ही किसी अन्य कारणों से आग लगी थी। इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जम्मू पुलिस से पत्राचार किया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।