जीएमसी कठुआ में उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़

राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने परिसर में जमकर हंगामा काटते हुए तोड़फोड़ की। 24 मई को हार्ट अटैक के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज की सुध नहीं ली जा रही थी। हंगामा होने के बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने महिला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। महिला के पति दयाल चौधरी ने बताया कि पत्नी शकुंतला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट किया। दो दिन उपचार के बाद उसे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन वहां उनके मरीज की उचित देखभाल नहीं हुई।  

बीती रात करीब दो बजे से जब मरीज की हालत बिगड़ना शुरू हुई तो उसे देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। इससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा काटा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here