दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच बैग में मिली महिला की डेडबॉडी

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी हाईअलर्ट है. इस बीच पूर्वी दिल्ली में एक बैग में महिला का शव मिला, जिससे हड़कंप मच गया है. मामला गाजीपुर थाना के इलाके से सामने आया है. महिला का शव को बैग में फेंककर उसमें आग लगाई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और साथ ही आगे का कार्रवाई में जुटी है. पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने महिला की हत्या कर शव को बैग में डालकर गाजीपुर थाना इलाके में पहुंचा. जहां आरोपी ने महिला के शव वाले बैग को फेंकने के बाद उसमें आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और साथ ही महिला की पहचान भी कर रही है. 

फॉरेंसिक सबूतों के अनुसार, मृतक की उम्र 20-35 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें जांच कर रही हैं. 

यह घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई है, जहां पहले भी एक युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में पाया गया था. 20 जनवरी को 24 वर्षीय अनिल नाम का युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में मिला था. यह घटना शनिवार रात की है, जब पुलिस को तीन अलग-अलग पीसीआर कॉल मिलीं थीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here