टी 20 मैच को लेकर महिलाओं ने की मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच कटक के बराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 जून यानी रविवार को होने वाले इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं आपस में भिड़ गईं, जिससे टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पुलिस को क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महिलाएं लाइन से बाहर आ गई थीं। इसी को लेकर हंगामा मच गया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वीडियो में कुछ महिलाओं को आपस में लड़ता देखा जा सकता है। इसके बाद पुलिस वालों ने आकर मामले को शांत कराया। हालांकि, इसके बाद भी विवाद जारी रहा। कुछ लोग पहले टिकट पाने के लिए लाइन से बाहर निकल आए, जिससे बाकियों से उनकी लड़ाई हो गई। 

तीन साल बाद कटक में हो रहा अंतरराष्ट्रीय मैच
कटक के बाराबाती स्टेडियम में 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इसलिए फैन्स को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। मैच को लेकर फैन्स की दीवानगी का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे कड़ी धूप में भी घंटों लाइन में खड़े रहे। आखिर में उनका सब्र टूट गया। कटक के डीसीपी और उनकी टीम लाइन में खड़े लोगों को पानी पिलाते भी दिखे। लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

12 हजार टिकट के लिए लाइन में खड़े थे 40 हजार लोग
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बाराबती स्टेडियम में करीब 40,000 लोग टिकट खरीदने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सिर्फ 12 हजार टिकटों की ही बिक्री होनी थी। बाराबाती स्टेडियम में 45 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। हालांकि, काफी टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे मैच में स्टेडियम दर्शकों से भरा रह सकता है।

नवीन पटनायक ने खरीदा पहला टिकट
इससे पहले दूसरे टी-20 मैच का पहला टिकट ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खरीदा है। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज लोचन और सचिव संजय बहेरा ने नवीन पटनायक के घर पहुंचकर उन्हें मैच का पहला टिकट दिया। पटनायक दूसरा टी-20 देखने के लिए स्टेडियम भी पहुंच सकते हैं।

Imageपहला मैच में सात विकेट से हारी टीम इंडिया
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन जोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here