सरकार की नीतियों के केंद्र में नारी सशक्तिकरण : पीएम मोदी

बनासकांठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा को कई सौगातें दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंबाजी में 7200 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य है. मां अंबा के आशीर्वाद से हमें हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी, ताकत मिलेगी. यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का यहां के क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा. आज इन 45,000 घरों का लोकार्पण हुआ, इसके सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं है. इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है.

पीएम ने कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है. पिछले वर्ष ही डेढ़ लाख घर गुजरात में तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है.  पीएम मोदी ने कहा कि टॉयलेट्स हों, गैस कनेक्शन हों, हर घर जल हो, जनधन खाते हों, मुद्रा योजना के तहत मिल रहे बिना गारंटी के ऋण हों, केंद्र सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में देश की नारीशक्ति है.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मां दुर्गा के पांचवें स्वरुप के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है. एक प्रकार से मां के चरणों में ही ऊर्जा मिलती है. 125 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया है कि 25 साल में भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बना देंगे. उन्होंने कहा कि अर्जुन कुंती पुत्र के नाम से जाने जाते हैं. जब हनुमान जी की बात आती है तो बोलते हैं की ‘अंजनी पुत्र हनुमान’. ये हमारे संस्कार ही हैं कि हम अपने देश भारत को भी मां के रूप में देखते हैं, खुद को मां भारती की संतान मानते हैं.

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. इस तरह देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई. यह वंदे भारत ट्रेन गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच चलेगी. वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते वक्त गांधीनगर स्टेशन पर ‘भारत माता की जय’ जयकारों की गूंज सुनाई दी.

दरअसल, पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया. पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here