WTC Final: विराट कोहली के लिए बड़े काम की है कपिल देव की ये सलाह, मान गए तो समझो चैंपियन बन गए

कपिल देव (Kapil Dev). महान ऑलराउंडर, भारत के पूर्व कप्तान और इन सबसे भी बढ़कर, जिसके बूते वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीता हिंदुस्तान. ICC टूर्नामेंट में मैदान कैसे मारना है. कैसे विरोधी टीम की चुनौतियों से पार पाना है. कपिल देव को इसमें महारत रही है और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ठीक इसके उलट हैं. वो बल्लेबाज बड़े हैं. कप्तानी में कई मुकाम भी हासिल किए हैं पर ICC टूर्नामेंट का खिताब उनसे दूर रहा है. ऐसे में WTC Final कैसे जीतना है और उसमें कैसे एक कप्तान के तौर पर खुद को पेश करना है, ये सलाह देने वाला कपिल देव से बेहतर भला कौन हो सकता है.

भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना हो रही है, जहां वो 18 जून से 22 जून तक WTC Final में शिरकत करता दिखेगा. उसके बाद 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों मिशन के लिए भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं. लेकिन, कोई चूक कप्तान कोहली से न हो जाए, इसे लेकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उन्हें खास नसीहत दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here