हिसार में ट्रक ने कुचले चार लोग; पिता, बेटे और बेटी की मौके पर मौत

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हिसार में सिरसा रोड पर लांधडी- चिकनवास टोल पर एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। ट्रक के कुचले जाने पर दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो गई। वहीं, हादसे में महिला (बच्चों की मां) गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मृतकों की पहचान बबलू (31), बेटी मीरा और बेटे प्रिंस के तौर पर हुई है। वहीं घाल महिला दर्शना (23) है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव अग्रोहा मेडिकल कालेज मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में लिया है। 

जानकारी के अनुसार बबलू बाइक पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हिसार की तरफ से अपने गांव सुजान कोटली जा रहा था। बबूल परिवार के साथ मंगाली आया था। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चारों बाइक पर सवार होकर वापस सिरसा के सुजान कोटली जा रहे थे। जब वे लांधडी टोल के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हिसार की तरफ से आ रहे ट्रक ने चारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक बबलू, उसका बेटा प्रिंस और बेटी मीरा की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी दर्शना गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here