शाओमी लांच करने जा रहा हैं 120w चार्जिंग वाला फोन

शाओमी नए साल 2022 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने वाली है। नए साल में शाओमी Xiaomi 11i सीरीज को लॉन्च करने वाली है जो कि भारत में अब तक सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा। Xiaomi 11i की भारत में लॉन्चिंग 6 जनवरी 2022 को होने वाली है। शाओमी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।

शाओमी ने अपने इस चार्जर को Hypercharge नाम दिया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके कहा है कि 120 वॉट का हाइपरचार्जर महज 15 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगा, हालांकि फोन की बैटरी की क्षमता के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi 11i सीरीज के तहत Xiaomi 11i Hypercharge और Xiaomi 11i को पेश किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट भी लॉन्च हो गई है। Xiaomi 11i Hypercharge को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Camo ग्रीन और Stealth ब्लैक कलर में लॉन्च होगा।

Xiaomi 11i Hypercharge, इसी साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 11i Hypercharge के फीचर्स Redmi Note 11 Pro+ जैसे हो सकते हैं।

Xiaomi 11i Hypercharge में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। फोन में JBL का डुअल स्पीकर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here