कोरोना की दूसरी लहर के बीच Yamaha ने बढ़ाई सर्विस और वारंटी की सीमा

नई दिल्ली।


कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है। कंपनी ने यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी केयर की अपनी रणनीति के तहत सर्विस और वारंटी की समय सीमा को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी की तरफ से जिन सर्विसेज को बढ़ाया गया है उनमें,

  • फ्री सर्विस : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही सर्विसेज को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
  • सामान्य वारंटी : लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो रही सामान्य वारंटी को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
  • एक्सटेंडेड वारंटी : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही एक्सटेंडेड वारंटी को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
  • वार्षिक रखरखाव अनुबंध : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रहे अनुबंध को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।

यामाहा की सभी डीलरशिप को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों तक ये सभी फायदे आसानी से पहुंचें।

16 दिनों के लिए बंद हुआ Yamaha का प्रोडक्शन

इससे पहले देशभर में कोरोना के मौजूदा हालत को देखते हुए इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपने कांचीपुरम (तमिलनाडु) और सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रोडक्शन यूनिट को अस्थाई रुप से बंद करने का ऐलान किया। इन यूनिट्स में 15 मई 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक वाहनों का प्रोडक्शन बंद रहेगा।

कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा, “यामाहा मोटर इंडिया ने कोविड -19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार का समर्थन करने के लिए यह कदम उठाया है। ताकी, इससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। मौजूदा समय में, अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस रुकावट का कम से कम असर पड़े इसके लिए यामाहा अपने डीलरों और सप्लायर्स के साथ काम करता रहेगा। वहीं, कॉर्पोरेट ऑफिस और एरिया ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here