यामाहा ने दिल्ली में माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का किया आयोजन

ग्राहकों के बीच अपने 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज के सुपीरियर माइलेज को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से इंडिया यामाहा मोटर (IYM) और उसके ऑफिशियल डीलरशिप ने दिल्ली-एनसीआर में माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का आयोजन किया। इसमें यामाहा के 100 से ज्यादा ग्राहकों ने एक्टिविटी में हिस्सा लिया। इसमें यामाहा मैनेजमेंट के सीनियर मेंबर ने हरी झंडी दिखाकर इस इवेंट की शुरुआत की।

माइलेज चैलेंज एक्टिविटी की शुरुआत से पहले इसमें भाग लेने वाले ग्राहकों को आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान उनको को सही तरीके से टू-व्हीलर चलाने के बारे में बताया गया। राइड शुरू करने से पहले उनके स्कूटर में फ्यूल भरा गया। इस राइड के दौरान शहर के ट्रैफिक, उतार-चढ़ाव और खुली सड़क पर वाहन चलाते के बाद स्कूटर में फिर पुरानेलनिशान तक फ्यूल भरा गया। दोबारा जितना फ्यूल भरना पड़ा, उस मात्रा को माइलेज की जानने के लिए प्रयोग किया गया। जिसके बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया।

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच माइलेज चैलेंज एक्टिविटी ग्राहकों के लिए बहुत अहम साबित हुई है, क्योंकि इससे यामाहा ने न केवल माइलेज में हाइब्रिड-असिस्ट सिस्टम के फायदे को दिखया, बल्कि ग्राहकों को अच्छी माइलेज के लिए स्कूटर को सही तरह से चलाने के तरीके के बारे में भी सिखाया गया। यामाहा के 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid मॉडल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here