जमशेदपुर से टकरायेगा यास तूफान, हाई अलर्ट, अपील- घरों से अनावश्यक नहीं निकलें लोग

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने साइक्लोन यास के 25 मई तक जमशेदपुर के तटीय इलाके में टकराने की सूचना है।  इसे लेकर रविवार देर रात उपायुक्त ने जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से अनावश्यक नहीं निकलें। पेड़ के नीचे नहीं रहें। इसके लिए शेल्टर होम बनेंगे और हर प्रखंड में कंट्रोल रूम बनेगा। उस कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया जाएगा, जहां से लोग मदद ले सकेंगे। आवश्यकतानुरूप एनडीआरएफ की मदद ली जाएगी।

नदी के तट से हटाये जायेंगे लोग, बनेगा कैम्प
उपायुक्त के आदेश के अनुसार गोताखोरों को तैयार रखें ताकि इमरजेंसी में मदद लिया जा सके। नदी किनारे रहने वालों को वहां से हटाकर शल्टर होम में लाया जाए। सभी जगह शेल्टर हाउस बना लें तथा वहां लोगों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था कर लें। गद्दा, दरी और इमरजेंसी लाइट, जेनरेटर की व्यवस्था की जाए। साथ ही साथ हर सेंटर का एक नोडल ऑफिसर बनाते हुए अविलम्ब उनके मोबाइल नम्बर के साथ सूचित करें। 

शेल्टर होम का नम्बर जारी होगा
सभी नोडल पदाधिकारी कम से दो नेटवर्क का मोबाइल रखें, ताकि इमर्जन्सी में सम्पर्क किया जा सके। साथ ही शेल्टर हाउस और प्रखंड कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 24 मई को पूर्वाह्न तक एक्टिव कर लें। नगर निकाय के पदाधिकारी को भी उक्त दिशा निर्देश दिये गए हैं। प्रखंड कंट्रोल रूम की स्थापना करें और उसका नम्बर सार्वजनिक करें।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here