कोरोना के कारण योगी की नोएडा रैली रद्द

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे कर विभिन्न जिलों को करोड़ों की सौगात बांट रहे हैं, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके। इसी कड़ी में गुरुवार 6 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ की ग्रेटर नोएडा में रैली का आयोजन होना था। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी जिलावासियों को एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे, लेकिन जिले में सबसे ज्यादा कोविड केस के साथ एक ओमिक्रॉन का मामला मिलने के बाद सीएम योगी के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चाैहान ने बताया कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान नोएडा की 400 करोड़ और ग्रेटर नोएडा की 600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करने वाले थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को मेरठ मंडल के करीब 2000 विद्यार्थियों को टेबलेट और स्मार्ट फोन भी बांटने थे। इसके अलावा सीएम योगी को ग्रेटर नोएडा की सिटी बस सेवा का शुभारंभ भी करना था।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने भी अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। बुधवार को ही अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ऐन समय पर सीएम योगी के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here