बिना नेटर्वक के भी कॉल कर सकते हैं, जानिए क्‍या है तरीका ?

Jio का सिम यूज़ करते तो अब आप नेटर्वक कम होने पर या फिर न होने पर भी अपने फोन से कॉल कर सकते हैं।

जियो ने वाई-फाई कॉलिंग नाम से एक नई सर्विस आपके पेश की है जिसकी मद्द ने बिना नेटर्वक में भी कॉल की जा सकती है। इस सर्विस से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो दूर दराज के गांव में रहते हैं या फिर उनके एरिया में नेटर्वक की समस्‍या हमेशा बनी रहती है।

फ्री में मिलेगी ये सर्विस अगर आप सोंच रहे है इसके लिए जियो कोई एक्‍ट्रा फीस या फिर रिर्चाज करना होगा तो हम आपको बता दें ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है इसके लिए कोई भी शुल्‍क अदा करने की जरूरत नहीं।

बस आप जिस डिवाइस यानी स्‍मार्टफोन का प्रयोग कर रहे है उसमें वॉयस प्लान के साथ HD वॉयस सपोर्ट होना चाहिए। अगर आप चाहें तो वाई-फाई से VoLTE सर्विस में स्‍विच भी कर सकते हैं।

क्या है wi fi कॉलिंग सर्विस

Wi Fi कॉलिंग जिसे हम वॉयस ओवर वाई-फाई कॉलिंग भी कहते है, इसकी मद्द से बिना नेटर्वक के वाई-फाई से कॉल की जा सकती है। अगर आपके घर में वाई-फाई लगा है तो अपने फोन को उस नेटर्वक से कनेक्‍ट करें, आप चाहे तो कोई भी नेटवर्क की वाई-फाई सर्विस यूज़ कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here