कारोबार शुरू करने के लिए यहां मिलेगा 4 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

तेलंगाना सरकार ने SC, ST, BC, माइनॉरिटी और EBC/EWS कैटेगरी में आने वाले लोगों के लिए अपना काम-धंधा शुरू करने के लिए राजीव युवा विकास स्कीम 2025 शुरू की है. इस स्कीम में कमजोर तबके से आने वाले लोगों को सरकार की ओर से 4 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा. इस पैसे की मदद से ये लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

अगर आप भी इस स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं या फिर इसका फायदा लेना चाहते हैं तो हम आपको राजीव युवा विकास स्कीम 2025 के बारे में बता रहे हैं. इस स्कीम में लोन लेने वालों को सब्सिडी भी मिलती है. आइए जानते हैं कौन इस योजना का फायदा उठा सकता है.

कौन कर सकता है लोन के लिए अप्लाई

राजीव युवा विकास स्कीम 2025 का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है, अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो इनकम सर्टिफिकेट की मदद से भी इस स्कीम में अप्लाई किया जा सकता है. इस स्कीम के जरिए कमजोर तबके के लिए सब्सिडी पर लोन लेकर अपना छोटा-मोटा काम शुरू कर सकते हैं.

राजीव युवा विकासम स्कीम 2025 का फायदा लेने वालों की सालाना इनकम की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में ये 1.5 लाख रुपण् से कम और शहरी क्षेत्र में 2 लाख रुपए सालाना से कम होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा कमाता है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. इस स्कीम का फायदा 21 से 55 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं, जिनके पास खुद की कृषि भूमि ना हो. साथ ही जिनके पास कृषि भूमि है उनकी उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए. ये योजना 1 जुलाई 2025 से लागू होगी

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

राजीव युवा विकास स्कीम का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या इनकम सर्टिफिकेट, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज के फोटो और जाति प्रमाण की जरूरत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here