गोल्ड लोन पर पा सकते हैं 25 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ

कोरोना महामारी के बीच गोल्ड लोन छोटे और मध्यम वर्गीय लाखों परिवारों का सहारा बना है। इसका अहम कारण बैंकों से गोल्ड लोन आसानी से मिलना है। ऐसे में क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन पर आप ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं? देश के अधिकांश सरकारी और निजी बैंक गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। आइए हम आपको गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट सुविधा के बारे में बताते हैं, जो संकट के समय आपकी मदद कर सकता है।

एक ओवरड्राफ्ट खाता बैंक खोल देगा

बैंक से गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट सुविधा लेने के लिए आपको अपना सोना बैंक के पास रखना होगा। इसके बाद बैंक आपके सोने की कीमत को आंकते हुए गोल्ड लोन पास करेगा। ओवरड्राफ्ट की सुविधा शुरू करने के पहले बैंक एक अलग खाता आपके नाम पर खोलेगा। इसी में गोल्ड लोन की रकम को ट्रांसफर किया जाएगा। आमतौर पर बैंक सोने की कीमत का 75 फीसदी तक लोन देते हैं। बैंक गोल्ड लोन आसानी से दे देते हैं क्योंकि कोलेट्रल के रूप में उनके पास सोना होता है। ऐसे में लोन डूबने की संभावना नहीं होती है।

पूरी लोन राशि पर ब्याज नहीं

ओवरड्राफ्ट खाता खुलने के बाद बैंक गोल्ड लोन की रकम को उस खाते ट्रांसफर कर देगा। इसके बाद आप बैंक से ओवरड्राफ्टी की सुविधा ले सकते हैं। यह सुविधा शुरू होने के बाद केवल उस हिस्से पर ब्याज लगेगा जो आप खाता से निकलेंगे। पूरी राशि पर ब्याज नहीं देना होगा। ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लिए हुए पैसे को आप ईएमआई के तौर पर भी चुका सकते हैं।

कई बैंक जारी करते हैं कार्ड

गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा देने वाले कई बैंक नया डेबिट कार्ड जारी करते हैं। इस कार्ड के जरिय निकासी और खरीदारी आसानी से की जा सकती है। बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार, गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है। हालांकि, इस पर लगने वाला ब्याज थोड़ा कम हो सकता है क्योंकि ब्याज दर गोल्ड लोन पर निर्धारित की जाती है।

वित्तीय अनिश्चितता से बचने का बेहतर विकल्प

वित्तीय विशेषज्ञों का कहन है कि गोल्ड लोन पर ओवरड्राफ्ट एक बेहतरीन विकल्प है। इसको लेकर आप भविष्य में आने वाली आपातकालीन फंड की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकता है। अगर आपने तीन साल के लिए तीन लाख रुपये का ओवरड्राफ्ट लिया है तो आप कभी भी अपनी जरूरत के मुताबिक रकम निकाल सकते हैं।

क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?

सरकारी और निजी बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी देते हैं। ज्यादातर बैंक चालू खाता, सैलरी अकाउंट, गोल्ड लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर यह सुविधा देते हैं। कुछ बैंक शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी जैसे एसेट के एवज में भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here