युजवेंद्र चहल को मिली 9 गुना ज्यादा रकम, अब इस टीम से खेलेंगे

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने. इस ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली. उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन वह एक बड़ी रकम हासिल करने में कामयाब रहे. उन्हें 9 गुना ज्यादा कीमत पर पंजाब किंग्स ने खरीदा.

चहल को दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम

चहल ने आईपीएल में जब कदम रखा था तब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद वह साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने थे. इस टीम के लिए उन्होंने 2021 तक खेला. इसके बाद 2022 मेगा ऑक्शन में चहल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था. 34 साल के चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 205 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2014 से आईपीएल के हर सीजन में कम से कम 12 विकेट हासिल किए हैं. इनमें से 5 सीजन में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट भी हासिल किए हैं. चहल 2022 में 27 विकेट के साथ पर्पल कैप भी जीत चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स के लिए भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. 2022 के सीजन में 17 मैचों में चहल ने 27 विकेट लिए, 2023 सीजन में 14 मैच में 21 और 2024 सीजन में 15 मैच में 18 विकेट लिए. इस शानदार लय के बाद भी राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसके चलते वह ऑक्शन का हिस्सा बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here