क्या 1 सितंबर से पूरे देश मे बिजली बिल माफ होगा? जानें पूरी बात

नई दिल्ली
डिजिटल जमाने में कब कौन सी खबर वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है। कभी-कभी झूठी खबरें इतनी तेजी से वायरल होती हैं कि सरकार को आकर जवाब देना पड़ता है। ताजा मामला बिजली बिल से जुड़ा है। एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया गया है कि सरकार ने बिजली बिल माफी योजना 2020 की घोषणा की है। यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। अब इसकी सच्चाई क्या है इसे जानते हैं।

पीआईबी इंडिया पावर मिनिस्ट्री की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट के मुताबिक, एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल माफ होगा। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी करार दिया है

PIB की तरफ से साफ-साफ कहा गया है कि केंद्र सरकार ने बिजली बिल माफी जैसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है। PIB की तरफ से इस ट्वीट को पावर मिनिस्टर आरके सिंह और मिनिस्ट्री ऑफ पावर को भी टैग किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here