देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 नए मामले, 1059 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 67 हजार 151 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 1059 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 59 हजार 449 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।

इस बीच उन राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जहां पहले मामले तेजी से कम हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले एक दिन में 1544 मामले सामने आए, जो कि 40 दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। यानी राजधानी में संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 16 जुलाई को 1652 नए केस आए थे। इसके बाद से हर दिन आने वाले नए मामलों में गिरावट आई थी और संक्रमितों की संख्या 1500 के नीचे ही रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here