सोने-चांदी की कीमत में आज भी उछाल जारी

नई द‍िल्‍ली: सोने की कीमत में तेजी का दौर लगातार जारी है। कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में इन दिनों आर्थिक मंदी छाई हुई है। ऐसे में सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

 भारत में सोने की कीमतें सात अगस्त को 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थी और तब से वैश्विक दरों में उतार-चढ़ाव के साथ कीमतें अस्थिर रही हैं।

 आज कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें दो सप्ताह की उच्च स्तर पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में 1,976 डॉलर (जो कि 19 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है) की बढ़ोतरी के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,971.68 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 1,982.50 डॉलर हो गया। डॉलर सूचकांक 0.2 फीसदी गिर गया। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 1.7 फीसदी बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 935.06 डॉलर हो गया। वैश्विक बाजारों में इस साल अब तक सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ गई हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकारें और केंद्रीय बैंकों की नीतियां लंबी अवधि के लिए सकारात्मक रहेंगी क्योंकि दुनिया में कोरोना वायरस मामले रविवार को 250 लाख से अधिक हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here