12 सितंबर से बिहार के लिए 40 जाेड़ी नई ट्रेनें चलेंगी, 10 सितंबर से टिकट मिलेगा

रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से चलाएगा। इनके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलेगा। रेलवे बाेर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ वीके यादव ने शनिवार काे यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त हाेंगी। मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए की गई है। इनमें से 20 ट्रेनों का परिचालन पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होगा। पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 8 ट्रेनों की शुरुआत और समापन होगी, जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन इसमें शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की क्लोन ट्रेन चलाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत ये ट्रेनें गुजरेंगी

  • जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
  • सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
  • वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
  • धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल
  • भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
  • मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
  • डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
  • इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here