महाराष्ट्रः CM उद्धव बोले- कंगना मामले और नेवी के अफसर पर हमले का कोई संबंध नहीं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनता को संबोधित किया। बता दें कि इस समय महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है और हाल में हुई घटनाओं को लेकर उद्धव सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच रविवार को सीएम उद्धव के संबोधन पर पूरे देश की नजर थी। अपने भाषण में सीएम उद्धव ने खुलकर नहीं बोला लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी ना समझा जाए, वह समय आने पर जवाब देंगे।

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पूर्व नेवी अफसर से मारपीट को लेकर इन दिनों शिवसेना की चौतरफा आलोचना हो रही है। इन दोनों ही मामलों पर चुप्पी तोड़ते हुए रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले दिनों मैंने कई मुसीबतों का सामना किया। राजनीतिक साइक्लोन का सामना करता रहूंगा। कुछ लोग मेरी खामोशी को मेरी मजबूर नहीं समझे, राजनीति पर जरूरत हुई तो जरूर बात करूंगा।

सीएम ठाकरे ने आगे कहा, महाराष्ट्र की बदनामी का जो सिलसिला चल रहा है, मैं मुख्यमंत्री पद की गरिमा का पालन कर रहा हूं इसलिए चुप हूं। 40 मिनट के संबोधन में उद्धव ठाकरे कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत केस और पूर्व नेवी अधिकारी पर हमले को लेकर बोलने से बचते रहे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कंगना मामले और नेवी के अफसर पर हमले का कोई संबंध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here