6 महीने, हर घंटे 90 करोड़ की कमाई…तेजी से टॉप-3 की तरफ बढ़ रहे हैं मुकेश अंबानी

एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण करीब करीब सभी इंडस्ट्री की हालत खराब हो गई वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत कोरोना काल में भी खूब बढ़ी. आलम यह है कि लॉकडाउन लगने के बाद से अबतक मुकेश अंबानी हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं. हूरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 ( Hurun India Rich List 2020) में मुकेश अंबानी इस साल भी टॉप धनकुबेरों में शामिल हैं. कोरोना काल के दौरान मुकेश अंबनी की निजी संपत्ति बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपए हो गई है.

828 भारतीयों को लिस्ट में मिली जगह

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे हिंदुजा ब्रदर्स इनकी संपत्ति 1,43,700 करोड़ रुपए हो गई है. वही तीसरे नबंर पर रहे एचसीएल के शिव नाडर. इनकी संपत्ति इस दौरान बढ़कर 1,41,700 करोड़ रुपए हो गई है. चौथे नंबर पर गौतम अडाणी और पांचवे नंबर पर रहे विप्रो के अजीम प्रेमजी.

ऐसे बढ़ती गई मुकेश अंबानी की दौलत

कोरोना काल में मुकेश अंबानी के लिए जियो अवतार बनकर सामने आया. जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए मुकेश अंबानी के 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई. मुकेश अंबानी की निवेश जुटाने का सिलसिला अभी भी रिलायंस रिटेल के जरिए जारी है. डिजिटल के बाद अब मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल के जरिए विदेशी पूंजी जुटा रहे हैं. अंबानी को ऐसे समय वित्तीय ताकत मिली है जब कोविड-19 महामारी के कारण बाकी कंपनियां की हालत खस्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here