पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट के निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट के निदेशक को उन्हीं के दफ्तर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया है। सीबीआई करीब छह घंटे से आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी सीबीआई की टीम आरोपी के दफ्तर में ही मौजूद हैं। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर निदेशक (आईएएस अधिकारी) पंजाब रोडवेज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इसी विभाग के पीड़ित शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह चहल ने आरोप लगाया कि उसकी महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति होनी थी, जिसके लिए जनवरी, 2022 में डीपीसी का गठन किया गया था। आरोप लगाया गया कि आरोपी ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के लिए उससे उसके नाम की सिफारिश प्रमुख सचिव (परिवहन) से करने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

यह भी आरोप लगाया गया कि रिश्वत के लिए बातचीत की गई और आरोपी शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये स्वीकार करने को तैयार हो गया। उक्त निदेशक ने कथित रूप से शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि का भुगतान नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। सीबीआई ने जाल बिछाया और उक्त निदेशक को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते सेक्टर 17 स्थित उसी के दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई आरोपी के परिसरों पर चंडीगढ़ और मोहाली में छापेमारी कर रही है। आरोपी पंजाब रोडवेज के निदेशक के पद पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here