इंदौर: ठंडी रोटी देने पर होटल मालिक को मारने का प्रयास

खजराना थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में विवाद हो गया। ठंडी रोटी देने पर बदमाश भड़क गया और चाकू लेकर होटल संचालक को मारने दौड़ा। होटल संचालक ने भागकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाला बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पावडर और उसका बेटा खजराना के जमजम चौराहा स्थित एक होटल पर खाना लेने गए थे। इस दौरान होटल संचालक ने रफीक को ठंडी तंदूरी रोटी दे दी। जिसके बाद रफीक और उसके बेटे को गुस्सा आ गया। उन्होंने चाकू निकालकर दुकान संचालक को मारने की कोशिश की। लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया। कहा जा रहा है कि आरोपी नशे में थे। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इसमें होटल में बैठे दूसरे लोग भी घबरा गए। 

चाकूबाजी और मारपीट के छह मामले हैं दर्ज
बताया जा रहा है कि होटल से निकलने केबाद भी बदमाश चाकू लेकर बाहर आया कुछ लोगों को डराया भी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें रफीक के साथ उसका बेटा व कुछ साथी भी हैं। होटल में भी  रफीक ने उत्पात मचाया जिससे वहां बैठे दूसरे लोग भाग गए। बदमाश ने पूरी होटल का सामान बिखेर दिया और खाने की सामग्री भी फैला दी। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि रफीक पावडर क्षेत्र का बदमाश है, उस पर चाकूबाजी, मारपीट सहित करीब छह मामले दर्ज हैं। रविवार को रफीक का बेटा होटल में खाना खाने आया था। होटल कर्मचारी ने बदमाश को ठंडी रोटी दी तो वह गुस्सा हो गया और इसी बात पर विवाद हो गया। वह वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद वह अपने साथियों के साथ चाकू लेकर आया और कर्मचारी को चाकू मारने की कोशिश करने लगा। वीडियो में दिख रहे बदमाशों के खिलाफ खुलेआम चाकू लहराने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here