मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर ट्रक व कार की भिड़ंत में कार में सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया है।
नॉएडा निवासी दंपत्ति बिजनौर से वापस अपने घर नोएडा जा रहे थे, जब उनकी कार दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर ग्राम देवल के निकट पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक ने किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस भिड़ंत मुकेश व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया। उधर ट्रक भी कार में टक्कर मारकर हाइवे के पास बनी खाई में जा गिरा, परन्तु ट्रक चालक को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद जान को खुलवाया, जब कहीं जाकर रास्ता सुचारू हो पाया और लोगों को जाम से राहत मिली।