निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने अपनी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ की शूटिंग पूरी करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें लीड रोल निभा रहे अभिनेता अर्जुन कपूर ने इस फिल्म को अपने करियर के लिए एक बेहद अहम फिल्म बताया है। वह कहते हैं, ‘‘मैं जब भी फिल्म ‘कुत्ते’ के सेट पर होता हूं तो हर दिन फिल्म उद्योग में मेरे पहले दिन जैसा लगता है।’’ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू और राधिका मदान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अर्जुन के पास फिल्म ‘कुत्ते’ के अलावा मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’, अजय बहल की ‘लेडी किलर’, और जगन शक्ति के निर्देशन में बनने वाली एक अनाम फिल्म भी है। मुंबईअर्जुन ने कहा, ‘‘फिल्म ‘कुत्ते’ मेरे काम की सूची में एक अत्यधिक खास फिल्म है। यह खास फिल्म है क्योंकि मैं सेट पर वापस आने के लिए व्याकुल था और ‘कुत्ते’ ने मुझे वह अवसर दिया। मैं वापस आने और इस फिल्म के प्रतिभाशाली सितारों के साथ काम करने के लिए व्याकुल था।’’
मुंबईअर्जुन ने बताया, ‘‘इस फिल्म के सेट पर हर दिन मुझे ऐसा महसूस हुआ कि फिल्म उद्योग में यह मेरा पहला दिन है। हर दिन अद्भुत था, मैं इन कलाकारों को एक दूसरे को एवं मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित करते देख रहा था और हर दृश्य में हमारे स्क्रीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ‘कुत्ते’ फिल्म को पूरा करने के लिए मेरे पास दो हफ्ते का शेड्यूल है। मुझे मालूम है कि मैं इस सेट पर रहकर और ज्यादा बेहतर परफॉर्मर बन गया हूं।’’ ‘कुत्ते’ का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता, विशाल भारद्वाज के बेटे, आसमान भारद्वाज ने किया है।