निषाद पार्टी ने बुधवार को दूसरी सूची में छह प्रत्याशियों की घोषणा की। हाल में ही पार्टी की सदस्यता लेने वाले सैदपुर के सपा विधायक सुभाष पासी को वहीं से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि सुल्तानपुर सदर (जयसिंहपुर) से राज प्रसाद उपाध्याय ‘राजा बाबू’ को मैदान में उतारा गया है। पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के मुताबिक अब तक 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। चौरी-चौरा से इंजीनियर सरवन निषाद, हंडिया से प्रशांत सिंह ‘राहुल’, करछना से पीयूष रंजन और मेंहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी कालपी, कटेहरी, तमकुहीराज और अतरौलिया सीट पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।
प्रयागराज से फूलपुर के पूर्व सपा सांसद नागेंद्र पटेल ने बुधवार को यहां अपना दल (एस) में शामिल होने की घोषणा की। उन्हें कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह अपना दल (एस) अब तक 8 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। खटिक स्वराज संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित सोनकर भी समर्थकों के साथ अपना दल में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कार्यालय में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल और अमित के पार्टी में आने से दलित और पिछड़ों के हित की लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल व अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं, नरेंद्र पटेल ने कहा कि सपा में दलित व पिछड़ों का सम्मान नहीं किया जाता है। वहां अब सिर्फ नाम का समाजवाद है। इसलिए मैंने पार्टी बदली है।