राहुल के बजट संबंधी भाषण पर जोशी ने कहा, बिना दिमाग का नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और तंज कसे। इस दौरान उन्होंने बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी सवाल उठाए और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र को घेरा। इसके साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकारों के काम भी गिनाए। वहीं, राहुल गांधी के इस भाषण पर भाजपा नेताओं ने भी पलटवार किया है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर एक विदेशी मेहमान नहीं बुला सके। जो लोग भारत में रहते हैं वह जानते हैं कि हम कोरोना महामारी की लहर के बीच में हैं। पांच मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रपति जो समारोह में आने वाले थे उन्होंने 27 जनवरी को वर्चुअल सम्मेलन में भाग लिया था। जयशंकर मे सवाल किया कि क्या राहुल गांधी इससे भी चूक गए?

जयशंकर ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि इस सरकार ने पाकिस्तान और चीन के बीच नजदीकी को बढ़ाया है। शायद इतिहास के कुछ पाठ क्रम में हैं…।’

राहुल गांधी भ्रमित और बिना दिमाग के नेता: प्रह्लाद जोशी
वहीं, संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘किंग’ कहा। मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें गांधी परिवार के कारण कांग्रेस नेता के तौर पर बोलने का मौका मिल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता है और वह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता हैं। जोशी ने कहा, ‘राहुल गांधी एक भ्रमित और बिना दिमाग वाले नेता हैं। वह कहते हैं कि भारत एक देश नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन का विजन बिल्कुल साफ है। आप क्या चीन का समर्थन करने आए हैं? तिब्बत की समस्या केवल कांग्रेस की वजह से है।’

कांग्रेस की मानसिकता जनता अच्छे से समझती है: सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी जो असम के नेताओं की मौजूदगी में कुत्तों को बिस्किट खिलाना पसंद करते हैं और बाद में नेताओं को उसी बिस्किट की पेशकश करते हैं, ऐसे लोगों को राजनीतिक शालीनता के बारे में सबसे आखिर में बात करनी चाहिए। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मानसिकता के बारे में देश की जनता बहुत अच्छे से जानती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here