केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो कैडर के पुनर्गठन को मंजूरी दी

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। संगठन में पदोन्नति को बढ़ाने की कोशिश के तहत ऐसा किया गया है और इस पर खर्च इसके आवंटित बजट अनुदान से पूरा किया जाएगा।

पुनर्गठन के बाद, आईबी के अधिकारी कैडर की संख्या 20,054 बनी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि आईबी ने 2020 में अपने कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारी कैडर के पुनर्गठन का प्रस्ताव किया था।

अधिकारियों के मुताबिक यह कैडर के अंदर पदोन्नति में मदद करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी को जारी एक आदेश में 2,000 पदों के सृजन के साथ आईबी के अधिकारी कैडर के पुनर्गठन को मंजूरी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here