राहुल गाँधी ने भाजपा की दुखती नब्ज़ को दबाया-सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कहा था उसका पलटवार करने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री और नेता टिप्पणियां कर रहे हैं। भाजपा के सभी मंत्री उन पर हमला कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने कमजोर नब्ज को दबाया है। 

कांग्रेस नेता पायलट कहा कि राहुल बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं कि दो तरह के भारत बन गए हैं, एक गरीब और एक अमीर। अमीर और गरीब की खाई बहुत बढ़ गई है। एक तरफ सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ है और दूसरी तरफ पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं। 

इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने देश की आम जनता की आवाज उठाई है। देश में आज संस्थानों को खत्म कर सिर्फ एक व्यक्ति का शासन लागू करने का प्रयास हो रहा है। अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार का ध्यान केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण राहुल ने कहा था- मुझे लगता है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नौकरशाही विचारों का जिक्र था। इसमें सच्चाई का काफी अभाव था। अभिभाषण में सरकार के कामों की लंबी सूची तो थी, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया कि आज भारत बंट चुका है। आज एक नहीं दो भारत हो गए हैं। एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों का हिंदुस्तान और इन दोनों हिंदुस्तानों में खाई बढ़ती जा रही है।

बेरोजगारी पर राहुल ने कहा था- राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी का जिक्र नहीं था। सब जगह युवा सिर्फ एक ही चीज मांग रहा है रोजगार, जो भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है। आप बात रोजगार देने की करते हैं। 2021 में तीन करोड़ युवा नौकरी खो चुके हैं। पचास साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here