अखिलेश-जयंत समेत 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

यूपी विधानसभा चुनाव के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि इनके अलावा दादरी से सपा के उम्मीदवार राजकुमार भाटी, सपा के जिलाअध्यक्ष इंद्र प्रधान समेत 300-400 अन्य को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।
इससे पहले बागपत जिले में अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह द्वारा किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने पर सपा-रालोद गठबंधन के तीन प्रत्याशियों सहित 3,200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here