आगरा: मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटने पर मुकदमा, बसपा जिलाध्यक्ष नामजद

आगरा। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ हुई थी। पुलिस ने कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में बसपा जिलाध्यक्ष को नामजद किया गया है।

कोठी मीना बाजार मैदान में दो फरवरी को बसपा सुप्रीमो की सभा हुई थी। इसके लिए बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने अनुमति मांगी थी।

गुरुवार रात को पुलिस ने शाहगंज थाने में कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन व लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। शाहगंज की डिवीजन चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज मुकदमे के वादी हैं। मुकदमे के अनुसार, बसपा जिलाध्यक्ष के प्रार्थना पत्र पर कोठी मीना बाजार मैदान में सभा के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी। इसमें एक हजार लोग अधिकतम शामिल हो सकते थे और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना था। सभा के दौरान पुलिस ने चेक किया तो वहां एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। सभा में कोविड प्रोटोकाल का भी पालन नहीं किया गया था। इसलिए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here