मुजफ्फरनगर। चुनावी माहौल में शराब बेचने व वोट प्रभावित करने के लिए शराब बांटने वालों पर पुलिस ने नजरें पैनी की हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों की घेराबंदी व गिरफ्तारी के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है । यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर की गई है । पुलिस ने 9865 लीटर शराब व भांग-गांजा बरामद कर सौ से अधिक नशीले पदार्थ माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बड़ों के साथ छोटे माफियाओं पर भी निगाहें
चुनावी माहौल में शराब की खपत बढ़नी शुरू होना किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में बड़े शराब माफिया अधिकांश तौर पर मिलावटी शराब तो छोटे माफिया कच्ची शराब बनाकर बेचते है। पुलिस इस धंधे में लगे लोगों से अब तक 9865 लीटर शराब बरामद कर चुकी है।
यह हुई बड़ी कार्रवाई
– जानसठ में महिला सहित दो गिरफ्तार, अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़।
– जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से 16 किलो गांजा के साथ मुजफ्फरपुर बिहार निवासी तस्कर पकड़ा।
– मीरापुर पुलिस ने कैंटर में पशुओं की दवाई के नीचे छिपाकर लाया भारी मात्रा में भांग का चूरा पकड़ा।
– खतौली में तीस लाख की नकली शराब, नकली होलोग्राम, रेपर, पव्वे, पेटी बरामद, बारह तस्कर गिरफ्तार।
– भोपा में मजलिसपुर तोफीर के जंगल में अवैध शराब बनाते दो माफिया दबोचे।
– शहर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही मिलावटी शराब की 25 पेटी सहित चार तस्कर दबोचे।
– रामराज पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्ठी चलाते एक युवक पकड़ा।
– पुरकाजी पुलिस ने दादूपुरा के जंगल से कच्ची शराब की भट्ठी चलाते एक आरोपी पकड़ा।
– शहर कोतवाली पुलिस ने एक लाख का गांजा बरामद कर एक आरोपी पकड़ा।
कोट…
चुनाव में कोई अवैध शराब की बिक्री, तस्करी व वितरण न कर पाएं। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। 9865 लीटर शराब व भांग-गांजा बरामद कर सौ से अधिक नशीले पदार्थ माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। – अभिषेक यादव, एसएसपी।