मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है।
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार के विरुद्ध छपार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है गांव खामपुर में बिना अनुमति के सभा करने पर गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। छपार पुलिस ने अनिल कुमार व 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।