देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन (Vaccine) को सबसे ताकतवर हथियार के रूप में देखा जा रहा है. यही कारण है कि केंद्र सरकार देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने पर जोर दे रही है. वहीं, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर कहा कि 15-18 साल की उम्र के 5 करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी हैं. मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘युवा शक्ति का वंदन अभिनंदन..5 करोड़ से अधिक 15-18 आयुवर्ग के युवाओं को लगी वैक्सीन की पहली डोज.’
बता दें कि 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ था. 15 दिनों में ही 50 फीसदी बच्चों का टीकाकरण हो गया था. देश में अब तक 170 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि सरकार के फ्री-ऑफ-कॉस्ट चैनल और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 168.08 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. वहीं, मंत्रालय ने कहा कि 11.81 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है. राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था. मालूम हो कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण पिछले साल 16 जनवरी से शुरू किया गया था.
बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर धीरे धीरे कम हो रही है. कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावत देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1188 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अच्छी बात ये हैं कि पिछले एक दिन में 1,80,456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 9,94,891 हैं. अब तक कोरोना से कुल 5,02,874 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पॉजिटिविटी दर 5.2 है.