नयी दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब और भगवा स्कार्फ आमने-सामने है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब पहने हुए एक लड़की दिखाई दे रही है और इस लड़की के सामने लड़कों का एक समूह नारेबाजी और टिप्पणियां कर रहा है। यह मामला मान्डा के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का है। इसका वीडिया साझा कर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लड़की को सलाम किया है।
ओवैसी ने साझा किया वीडियो ओवैसी ने कहा कि हमारी एक बहादुर बेटी कर्नाटक में मोटर साइकिल में हिजाब पहने हुए आती है और 25-30 लड़कों का हुजूम उस लड़की को डराने की कोशिश करता है। मैं बेटी की बहादुरी को सलाम करता हूं। मैं उस बच्ची के मां-बाप को सलाम करता हूं जिन्होंने बच्ची को इतना मजबूत बनाया। उस बच्ची ने नौजवानों की तरफ देखकर अल्लाह हु अकबर कहा। ये मिजाज पैदा करना है। याद रखो मेरी बात को, अगर तुम आज झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाओगे।
मांडा कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिजाब पहने हुए लड़की के प्रति समर्थन उमड़ पड़ा। हिजाब पहनने के अधिकार की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने पर जोर देने वाली लड़की ने कहा कि उसे शिक्षकों का समर्थन प्राप्त है और भगवा शॉल ओढ़े उसे रोकने वाले लड़के बाहरी थे।
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाएं भी हुईं और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसकी वजह से टकराव की स्थिति देखने को मिली। वहीं, कर्नाटक सरकार और हाई कोर्ट ने प्रदेशवासियों से शांति कायम रखने की अपील की है। इसके अलावा सरकार ने तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।