लखनऊ: यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने दो और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ये दो सीटें बांगरमऊ और देवरिया हैं. जहां बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल और देवरिया से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं साथ ही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. देवरिया सदर विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए उन्होंने सोमवार को पर्चा खरीदा था लेकिन अचानक उनके चुनाव न लड़ने की खबरें आने लगीं. लेकिन सपा ने बुधवार को उनकी उम्मीदवारी का एलान किया है.