हाथरस। चर्चित हाथरस कांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शुरू कर दी है। तो वहीं, सीबीआई ने 14 अक्टूबर (बुधवार) को पीड़िता के तीन भाई को पूछताछ के लिए समन जारी किया। साथ ही तीनों को हाथरस गेट थाना क्षेत्र में कृषि निदेशक कार्यालय स्थित अपने अस्थायी कैम्प कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले, 13 अक्टूबर (मंगलवार) को सीबीआई की टीम फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ हाथरस पहुंची और पीड़िता के अंतिम संस्कार वाली जगह की बारीकी से कई घंटों तक छानबीन की। इतना ही नहीं, सीबीआई ने पीड़िता के परिवार से पूछताछ की और वापस जाते समय सीबीआई पूछताछ के लिए अपने साथ पीड़िता के बड़े भाई को ले गई। हालांकि उसे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।