ओटीटी के शुरुआती दिनों में इसपर बहपत सारी कॉमेडी वेब सीरीज का दबदबा रहा था। लेकिन बाद में लोगों के दिलों-दिमाग पर क्राइम थ्रिलर्स का खुमार चढ़ गया। क्राइम की बात करें और उत्तर प्रदेश का नाम न आए, ऐसा कभी नहीं हो सकता। यूपी का मतलब क्राइम और पॉलिटिक्स का सम्पूर्ण मिश्रण है। यही वजह है कि इस वक्त ओटीटी पर यूपी बेस्ड क्राइम सीरीज का दबदबा कायम है। आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में…

मिर्जापुर
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाने वाली इस वेब सीरीज से शायद ही कोई व्यक्ति अनजान होगा। एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) के शासन पर टिकी है, जिसे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में मिर्जापुर के माफिया डॉन ‘कालीन भैया’ के नाम से जाना जाता है। इसमें दिखाया गया कालीन भैया का दबदबा हर किसी को डराकर रखता है। इस सीरीज को दोनों सीजन हिट रहे हैं, लोगों को इसने खूब एंटरटेन किया है।

पाताल लोक
पाताल लोक एक पुलिस वाले की कहानी है, जो पत्रकार की हत्या के मामले की जांच करता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हम पात्रों की पेचीदगियों की गहराइयों में उतरते हैं और अधिकारियों द्वारा किए गए झोल में फंसते चले जाते हैं। 2020 में रिलीज हुई इस सीरीज ने तहलका मचा दिया था। जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी के प्रदर्शन को दर्शकों और आलोचकों दोनों की खूब सहराना मिली थी।

भौकाल
क्राइम सीरीज की सूची में भौकाल का नाम सबसे ऊपर है। नवीन सिखेरा एक एसएसपी हैं, जिसका तबादला क्राइम सिटी मुजफ्फर नगर में कर दिया जाता है। नवीन इन गिरोहों और अपराधियों को हटाने और शहर को रहने के लिए एक खुशहाल जगह बनाने की कोशिश में जुट जाता है। भौकाल रिएलिस्टिक ईवेंट्स पर बेस्ड है। इस सीरीज ने एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचाया हुआ है और अब तो इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है।

रक्तांचल
रक्तांचल भी एमएक्स प्लेयर की ही एक क्राइम सीरीज है और यह इसकी टॉप लिस्ट में शुमार है। इसकी कहानी भी उत्तर प्रदेश के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जो रंगदारी और अवैध ठेकेदारों की गुंडागर्दी को दर्शाता है।

रंगबाज
जी 5 पर स्ट्रीम की जाने वाली इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। रंगबाज़, 1990 के दशक में गोरखपुर की देहाती पृष्ठभूमि पर बनी एक सीरीज है। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह पॉलिटिक्स के चक्कर में राजनेता अपने फायदे के लिए क्रिमिनल्स का यूज करते हैं।