आजमगढ़: सातवें चरण में जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें 348-विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद से भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव और 349-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद रमाकांत यादव और इसी विधानसभा क्षेत्र से सर्व समाज जनता पार्टी से प्रदीप ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि 10 निर्दलीयों सहित 44 प्रत्याशियों ने विभिन्न सेटों में कुल 83 नामांकन पत्र लिए। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उधर, नामांकन स्थल तहसील सदर एवं कलेक्ट्रेट कक्ष और विभिन्न प्वाइंटों की बैरिकेडिग पर पुलिस मुस्तैद रही। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को नामांकन स्थल की 100 मीटर परिधि में जाने की अनुमति नहीं थी। बैरिकेडिग क्षेत्र में आवागमन पर प्रतिबंध रहा तो दुकानें बंद रहीं।