मुजफ्फऱनगर। जनपद में आनर किलिंग की घटना से उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी युवती घर से फरार हो गई, युवती के घर लौटने पर परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने युवती की हत्या कर उसका शव जला दिया और अपने खेत में ही गाड़ दिया। पुलिस ने जांच करते हुए हत्यारोपी युवती की मां तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवती के अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम करा रही है।
दरअसल मामला थाना भोराकला क्षेत्र के कस्बा सिसौली निवासी युवती कोमल पुत्री ओमपाल का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के गांव सावटु निवासी शगुन पुत्र देवेन्द्र से चल रहा था। दोनों के स्वजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। शादी की बात पर स्वजन रजामंद नहीं हो रहे थे। जिसके चलते 25 दिन पहले कोमल व उसका प्रेमी शगुन शादी के लिए फरार हो गए थे। जिसके बाद कोमल के चाचा ब्रह्मपाल ने 17 जनवरी को शगुन के विरुद्ध कोमल को बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच जानकारी में आया कि नौ फरवरी को युवती अपने घर लौट आई थी। जिसके बाद स्वजन ने उसकी हत्या कर उसका शव अपने खेत में जलाकर गड्ढे में गाड़ दिया तथा ऊपर से खेत में पानी छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी युवती की मां गीता तथा हत्या में साथ देने वाले एक हत्यारोपी देवेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया जिसमें युवती का शव डालकर खेत में जलाने के लिए ले जाया गया था।