आलिया की ‘गंगूबाई’ मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक माफिया क्वीन की कहानी

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म में आलिया भट्ट की डायलॉग डिलीवरी से लेकर गरबा डांस तक सब कुछ काफी आई कैची है. ऐसे में दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी आलिया की ‘गंगूबाई’ मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक माफिया क्वीन की कहानी है. आलिया की फिल्म में 4 सीन्स पर सेंसर के कट लगाने की बात सामने आई थी, तो वहीं फिल्म से 2 सीन को हटाने के लिएकह दिया गया था, तो वहीं कुछ डायलॉग्स में कुछ बदलाव किए गए थे.

संजय लीला भंसाली की फिल्म के इस सीन की हुई कटाई-छटाई, ये है विवाद!

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सीन्स में एक सीन वो है जो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से रिलेटेड है. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम नेहरू को गंगूबाई के बालों में फूल लगाते हुए दिखाया गया है। ऐसे में बोर्ड ने मेकर्स से कहा कि इस सीन को बदल दिया जाए. बताते चलें इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन और विजय राज भी हैं. हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.

बताते चलें, हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘ढोलीड़ा’ रिलीज किया गया है. गाने में आलिया का डांस देखने लायक है. संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के संगीत के लिए जाने जाते हैं. इस गाने से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपने दर्शकों को अपनी फिल्म के माध्यम से क्षेत्रीय आनंद देते हैं. गाने में आलिया गरबा करती नजर आ रही हैं. आलिया के चहरे पर पहले उत्साह, फिर सामंजस्य और बाद में आक्रोश नजर आता है, आलिया के एक्सप्रेशन्स पर फैंस फिदा हो गए हैं. गाना जब से रिलीज हुआ है सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और अब तो गाने के रील्स भी बनने शुरू हो गए हैं.

रणवीर सिंह और आलिया का एक वीडियो इस दौरान सामने आया है, जिसमें रणवीर आलिया की ठीक वैसे ही नकल उतार रहे हैं जैसे वह ‘गंगूबाई’ बनकर ढोलीड़ा गाने पर डांस करती हैं. फैंस को ये वीडियो भी खूब भा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here