राजस्थान:सीढ़ी टूटने से मजदूर जमीन पर गिरे, 2 की मौत, 3घायल

राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में आज सुबह हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. जहां पर ये हादसा राशमी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातृकुंडिया में एक मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान हुआ. वहीं, सुबह करीब 8 बजे एक निर्माणाधीन मंदिर पर काम करने के दौरान लकड़ी की सीढ़ियां अचानक टूट जाने से ऊपर काम कर रहे मजदूर नीचे आ गिरे. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. हालांकि पुलिस (Rajasthan Police) घटनास्थल पर पहुंच गई. ऐसे में पुलिस घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, ये हादसा चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातृकुंडिया में जाट समाज का मंदिर बन रहा है. वहीं, इस मंदिर पर लगभग चालीस फुट की ऊंचाई मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक लकड़ी का प्लेटफार्म टूट जाने से 5 मजदूर ऊपर से नीचे गिर गए. वहीं, राशमी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने बताया कि मातृकुंडिया में साल 2001 से जाट समाज एक 81 फीट ऊंचा शिव मंदिर बनवा रहा है, जिसके काम के लिए पाली जिले से कुछ मजदूर बुलाए गए हैं. रविवार सुबह जब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो लकड़ी की बनी सीढ़ियों पर चढ़कर तीसरी मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान एकदम से सीढ़ियां के टूटने से मजदूर 35 फीट नीचे गिर गए. इनमें सिर पर भारी चोट लगने के कारण भीमाना, पाली के रहने वाले राजू (20) और कालू (23) की मौके पर ही मौत हो गई.

घाट की सीढ़ियों पर गिरने से मजदूरों का फटा सिर

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी के मुताबिक मजदूर बीते 15 दिन पहले ही पाली से वापस लौटे थे. जिनमें से ये 5 मजदूर सबसे पहले काम पर पहुंचे थे. हालांकि काम के दौरान बांस का एक टुकड़ा टूट गया जिससे पूरा ढांचा गिर गया और पांचों मजदूर गिर गए. इनमें से तीन मजदूर मंदिर परिसर की तरफ गिरे तो दो मजदूर वहां बने घाट की सीढ़ियों पर गिरे जिससे सिर फटने से उनकी मौके पर मौत हो गई. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक अर्जुन जीनगर भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले.

जानिए हादसे में कौन-कौन हुए घायल

बता दें कि इस हादसे में भीमाना, पाली के रहने वाले गजाराम (25) , भीमाराम (25), उदयपुर के रहने वाले जीवाराम (25)गंभीर घायल हो गए. हालांकि सुबह हुए इस हादसा देखते ही बाकी के मजदूर और आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान मौके राशमी थाना अधिकारी शिवलाल मीणा मय पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत खराब होने के कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार सिरोही के रहने वाले शांतिलाल (47) और हंसाराम (48) को थाने में बुलाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here